मैच के बाद भिड़े दर्शक, उरूग्वे के खिलाड़ी भी कूदे
07:01 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement
चार्लोट, 11 जुलाई (एजेंसी)
कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के हाथों उरूग्वे की एक गोल से हार के बाद दोनों टीमों के समर्थकों से हाथापाई हो गई जिसमें स्टार स्ट्राइकर डारविन नुनेज समेत उरूग्वे के कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हो गए। तनावपूर्ण मुकाबले के बाद उरूग्वे टीम की बेंच के पीछे प्रशंसक आपस में भिड़ गए। मैदान पर जमा 70644 दर्शकों में से 90 प्रतिशत कोलंबिया के समर्थक थे, लेकिन उरूग्वे के प्रशंसक भी थोड़ी तादाद में पहुंचे थे। इसके बाद नुनेज और उनके साथ भी सीढ़ियों के रास्ते दीर्घा में पहुंच गए । एक वीडियो में दिखाया गया है कि नुनेज कोलंबिया के एक समर्थक को पीट रहे हैं। पुलिस को हालात काबू करने में दस मिनट लगे। माइक से बार बार दर्शकों से बाहर जाने के लिये कहा जा रहा था लेकिन कई दर्शक वहीं डटे रहे।
Advertisement
Advertisement