For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमर्जिंग ट्रेंड्स इन आईटी पर विशेष वर्कशॉप

06:30 AM Mar 26, 2025 IST
एमर्जिंग ट्रेंड्स इन आईटी पर विशेष वर्कशॉप
झाड़ साहिब कालेज की छात्राएं मोहाली में इंडस्ट्री विजिट करतीं हुईं।
Advertisement

समराला, 25 मार्च (निस)
गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर विमेन द्वारा प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं के लिए एक इंडस्ट्री विजिट का आयोजन किया गया। यह दौरा कंप्यूटर विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुखदीप कौर और सहायक प्रोफेसर गुरलीन कौर ने किया। इसमें आईक्यूएसी सैल का भी योगदान रहा।
छात्राओं ने मोहाली स्थित थिंक नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज का दौरा किया, जहां उन्हें औद्योगिक क्षेत्र के रुझानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई और अकादमिक शिक्षा तथा व्यावसायिक आवश्यकताओं के बीच के अंतर को समझने का अवसर मिला। इस दौरे के दौरान एमर्जिंग ट्रेंड्स इन आईटी विषय पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में बलराम सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वर्कशॉप के बाद थिंक नेक्स्ट टेक्नोलॉजीज द्वारा छात्राओं को ई-प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने बताया कि कंप्यूटर विभाग द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास अत्यंत लाभकारी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement