बाहरी लोगों की पहचान के लिए चलाया विशेष सर्च अभियान
रेवाड़ी, 21 जनवरी (हप्र)
थाना रामपुरा पुलिस, डॉग स्क्वायड और कमांडो के जवानों ने मिलकर मंगलवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव भाडावास, रामपुरा और मोहल्ला कुतुबपुर में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध स्थानों की गहन जांच की। पुलिस टीम ने वहां रहने वाले बाहरी श्रमिकों से जानकारी ली और उनके पहचान पत्र भी जांचे। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की। रामपुरा थाना प्रभारी पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि यह सर्च अभियान सुरक्षा की दृष्टि से और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को पकड़ने के उद्देश्य से चलाया गया था।
इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पीएसआई मनीष कुमार ने जनता से अपील की है कि यदि कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर सके।