मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal News : आपदा प्रभावित समेज, बागीपुल क्षेत्रों काे विशेष राहत पैकेज

08:56 AM Nov 15, 2024 IST
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला-2024 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्मृति चिन्ह भेंट करते लवी मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप।

प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 14 नवंबर
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के दौरान दिए गए राहत पैकेज की तर्ज पर इस वर्ष बरसात के मौसम में क्षेत्र के आपदा प्रभावित समेज और बागीपुल क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा में जिन परिवारों ने अपना पूरा घर खो दिया है, उन्हें पहले दी जाने वाली 1.5 लाख रुपये की राशि के बजाय 7 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगेे। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इन और अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता हुए व्यक्तियों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र और वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल 23,000 प्रभावित परिवारों का पुनर्वास किया और केंद्र सरकार से किसी भी तरह की मदद के बिना 4,500 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज दिया। मुख्यमंत्री ने जनता के धन की बर्बादी के लिए पूर्व भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अनेक वित्तीय खामियों को दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में आम जनता के लिए और अधिक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जरूरतमंद परिवारों को सब्सिडी का लाभ बरकरार रखा जाएगा, जबकि संपन्न परिवारों को स्वेच्छा से ऐसे लाभों को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। 3,000 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है जबकि अन्य 3,000 नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की है और महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) राज्य की ऊर्जा नीति का पालन करने में विफल रहता है, तो प्रदेश सरकार 210 मेगावाट लूहरी स्टेज-1, 382 मेगावाट सुन्नी और 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजनाओं को अपने अधीन ले लेगी, जिसके लिए एसजेवीएनएल को 15 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर बुशैहर क्षेत्र के लिए 31 करोड़ रुपये लागत की छः विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने ननखड़ी तहसील की शोली पंचायत में 8.26 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन और पुनर्निर्माण, रामपुर के खनेरी वार्ड में 8.68 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी योजना, सराहन में 2.97 करोड़ रुपये की लागत से उप-तहसील कार्यालय भवन और ननखड़ी तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुन्नी में 3.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर, नगर परिषद रामपुर की अध्यक्ष मुस्कान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Advertisement

मेले सांस्कृतिक विरासत को करते हैं मजबूत : सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लवी मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं, हालांकि वे पिछले साल इसमें शामिल नहीं हो पाए थे और इस साल वे मेले की 300 साल पुरानी विरासत को देखकर उत्साहित हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मेले को सांस्कृतिक विरासत और व्यापारिक आदान-प्रदान का प्रतीक बताया। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा प्रतिक्रिया और पूरे राज्य में चल रहे विकास का श्रेय दिया, जिसमें अकेले रामपुर में सड़क परियोजनाओं के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर के अवसर पर विभागों एवं अन्य एजेंसियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विभागीय प्रदर्शनी में जल शक्ति विभाग प्रथम रहा तथा उसे 5100 रुपये व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे तथा पशुपालन विभाग तीसरे स्थान पर रहा तथा उसे क्रमशः 3100 रुपये व 2100 रुपये प्रदान किए गए। हस्तशिल्प प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार सोलन जिला की मंजू, द्वितीय पुरस्कार किन्नौर जिला के सुदर्शन सिंह तथा तृतीय पुरस्कार ऊना जिला के राजीव कुमार को प्रदान किए गए तथा उन्हें क्रमशः 5100 रुपये, 3100 रुपये व 2100 रुपये तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। हथकरघा प्रदर्शनी में सांगला के भीमसेन को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, रिकांगपिओ के धर्म लाल को द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये तथा चासू के विद्या सागर को तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये प्रदान किए गए। उपायुक्त अनुपम कश्यप, जो अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

लोक कलाकारों ने दर्शकों को खूब नचाया

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में अपनी लोक कला का जादू बिखेरते इंद्रजीत सिंह।

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने दर्शकों को खूब नचाया। बुशहरी नाइट में प्रदेश के कलाकारों को भी प्रस्तुतियां देने का मौका मिला। तीसरी संध्या हिमाचली गायक इंद्रजीत और तांतरा बॉयज के नाम रही। इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित ने भी गानों से दर्शकों का मन मोह लिया। लोक गायक इंद्रजीत ने भीमाकाली महामाई ए.. तेरी नजरा मिली, म्हारे नाटी नाचदी.. मेरा दिलडू लुटी गई हस हस के.. साजा लागा माघे रा. मेरी झूरीए जैसे गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक डिंपल ठाकुर ने भीमाकाली छेली मांगा व अन्य गीत गाये। पहाड़ी फेम तांतरा बॉयज के बीरबल और संतोष ने दिल की खता भी है क्या.. कोई न कोई चाहिए जैसे गाने गाए। इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित ने बदमाश दिल तू ठग है बड़ा.. पिया तू अब तो आजा से दर्शकों का दिल लूटा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Chandigarhhimachal newsHindi SamacharLavi Fairlavi melaSukhwinder Singh Sukhuमुख्यमंत्रीरामपुर बुशहरलवी मेला