मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पेशल ओलंपिक्स राष्ट्रीय, प्रदेशाध्यक्ष की सीएम से मुलाकात

07:41 AM Dec 15, 2023 IST
स्पेशल ओलंपिक्स राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मलिका नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष लतिका शर्मा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के दौरान। -निस

पिंजौर, 14 दिसंबर (निस)
स्पेशल ओलंपिक्स राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मलिका नड्डा एवं हरियाणा स्पेशल ओलंपिक्स अध्यक्ष लतिका शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेलों को बढ़ावा देने, उनको प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक अवसर प्रदान करने के साथ खेल सुविधाओं का विस्तार करने पर विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई ने सरकार को गुरुग्राम स्थित दौलताबाद स्टेडियम दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण संचालन के लिए इकाई को सौंपने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने स्टेडियम में खेल सुविधाओं का विस्तार करने और आवासीय सुविधाओं के निर्माण के लिए पत्र सौंपा ताकि दिव्यांग खिलाड़ी परिसर में ही रहकर कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार सके ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर सके। बता दें कि स्पेशल ओलंपिक्स बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेलों का आयोजन करता है और उनको अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अवसर प्रदान कराता है। हाल ही में बर्लिन जर्मनी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें हरियाणा के 12 दिव्यांग खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, साइक्लिंग, गोल्फ, जूडो, स्केटिंग, स्विमिंग, टेनिस प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया और देश के लिए 8 स्वर्ण 5 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया।

Advertisement

Advertisement