For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला परिषद चंबा की विशेष बैठक

06:36 AM Mar 26, 2025 IST
जिला परिषद चंबा की विशेष बैठक
Advertisement

एमएम डैनियल/ निस
चंबा, 25 मार्च
जिला परिषद कार्यालय के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता किया गया। बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पर चर्चा करने के अलावा विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में मनरेगा सेल्फ 2025-26 का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित सेल्फ में विकास खंड जिला के सभी विकास करों के तहत 73619 कार्यों के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 में 375 करोड़ रुपयों के कार्य शामिल है। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत बनाई गई विभिन्न स्थाई समितियों के निर्णय अनुसार बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। वहीं बैठक में यह भी चर्चा की गई कि विभागीय सहायक अभियंता द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अधीन निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक कार्यों के निरीक्षण के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आगामी अनुबंध अवधि के विस्तार के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष हकम सिंह, अध्यक्ष पंचायत समिति चम्बा गुरुदेव, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान, मेहला बशीर खान सहित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement