मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एड्स जागरूकता के लिए पुलिस अकादमी में विशेष मैराथन

06:37 AM Dec 05, 2024 IST

घरौंडा, 4 दिसंबर (निस)
मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में बुधवार को ‘एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान’ के तहत विशेष मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को पुलिस उप-अधीक्षक सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखायी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और प्रशिक्षुओं के बीच एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज को इस विषय में शिक्षित करना था।
मैराथन में अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल एक खेलकूद गतिविधि थी, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और वर्दीधारी के रूप में समाज के प्रति अपनी भूमिका को समझने का एक प्रयास भी था। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने जागरूकता संदेशों को फैलाने की जिम्मेदारी को महसूस किया।

Advertisement

Advertisement