मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में लगेगी स्पेशल लोक अदालत

06:39 AM May 30, 2024 IST

अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि अम्बाला से संबंधित पक्ष जिनके केस सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चल रहे हैं तथा विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने केस को निपटाना चाहते हैं, वे 28 जुलाई से पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके तहत प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री. कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। सीजेएम प्रवीण ने बताया कि स्पेशल लोक अदालत में श्रम मामले, चैक बाउंस मामले, दुर्घटना क्लेम मामले -मोटर दुर्घटना क्लेम, उपभोक्ता संरक्षण मामले, धन वसूली से संबंधित मामले, आपराधिक मिश्रित मामले, पारिवारिक कानूनी मामले, सेवाओं से संबंधित मामले, किराया संबंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरणपोषण संबंधित मुद्दे, बंधक मामले, भूमि विवाद मामले शामिल किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement