मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाट कॉलेज में विशेष व्याख्यान का आयोजन

10:25 AM Nov 29, 2024 IST
रोहतक के जाट कॉलेज रोहतक में विद्यार्थियों के साथ मौजूद मुख्य अतिथि मेजर रघुविंद्र सिंह शेखावत व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी। -हप्र

रोहतक, 28 नवंबर (हप्र)
भारतीय सेना में करिअर विषय पर जाट कॉलेज में बृहस्पतिवार को विशेष व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को सेनाओं को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सेना के हिसार कैंट द्वारा सप्त शक्ति स्टूडेंट आउटरीच कैंपेन के तहत मेजर रघुविंद्र सिंह शेखावत विद्यार्थियों से रूबरू हुए। मेजर शेखावत का कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी, डॉ. रामिंद्र हुड्डा और एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक दांगी ने स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. जसमेर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने अह्म भागीदारी निभाते हुए सेनाओं में करिअर को लेकर सवाल भी पूछे। मेजर शेखावत ने कैडेट्स को समझाया कि मिलिट्री सेवाओं में प्रवेश के लिए कैसे तैयारी करें और कब और कौन सी परीक्षा देकर सेनाओं में करिअर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा की तैयारी करके सेना में अच्छे पदों पर जा सकते हैं।
उन्होंने एसएसबी पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने मेजर शेखावत का धन्यवाद किया। एक्स सर्विस मेन लीग के प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि सेना अनुशासन के साथ-साथ हमें जीने का तरीका भी सिखाती है। इस अवसर पर डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. विवेक दांगी, दो जसमेर मलिक डॉ. उषा छिल्लर, डॉ. सुशीला डबास, कैप्टन जगबीर मलिक, हिसार कैंट से रिसालदार, वजीर सिंह सहित सभी एनएसएस व एनसीसी के वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement