मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रम विभाग में घोटाले की स्पेशल कमेटी ने शुरू की जांच

07:44 AM Jan 25, 2025 IST
नूंह में शुक्रवार को जांच कमेटी के अधिकारी रिकार्ड को कब्जे में लेने की कार्रवाई करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 24 जनवरी (हप्र)
श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम में पिछले 3 साल के कार्यकाल में हुए बड़े घोटाले की निष्पक्ष व त्वरित जांच के लिए श्रम मंत्री ने स्पेशल जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
स्पेशल जांच कमेटी का अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. अब्दुल माजिद को नियुक्त किया है। स्पेशल जांच कमेटी चेयरमैन डॉ. अब्दुल माजिद ने शुक्रवार को श्रम विभाग नूंह कार्यालय पहुंचकर रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया है। स्पेशल जांच कमेटी के द्वारा जांच शुरू करते ही इस जांच की आंच कई राज्यों में, कई विभागों तक जाती हुई दिखाई पड़ रही है। इस बारे में अब तक स्पेशल जांच कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल माजिद ने सैकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा थानेदारों व डॉक्टरों से लेकर श्रम विभाग से संबंधित लाभार्थियों को भी नोटिस भेज दिए हैं। बताया गया है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ. अब्दुल माजिद श्रम विभाग में संभावित घोटाले की जांच कई एंगल से कर रहे हैं। इस जांच की आंच कई श्रम विभाग के आला अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों पर गिरना तय है, लेकिन उनके इस काम को आसान बनाने में मदद करने वाले थानेदारों, डॉक्टरों के अलावा अन्य लोग भी जांच की जद में आते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जांच तकरीबन 800 फाइलों की होनी है, जिसमें कई एंगल से जांच होने के चलते कई महीने का लंबा समय लग सकता है। लेकिन शुरुआत में ही टीम को बड़े घोटाले की आशंका नजर आ रही है, हालांकि अभी जांच की शुरुआत हुई है।
आने वाले कुछ महीनो में तस्वीर पूरी तरह साफ होती चली जाएगी, लेकिन श्रम विभाग नूंह के रिकॉर्ड को कब्जे में लेने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। यह जांच सिर्फ नूंह में ही नहीं बल्कि गुरुग्राम जैसे विकसित जिले के श्रम विभाग की भी इसी कमेटी द्वारा जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement