मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ड्रोन से चलाया विशेष अभियान, लेन चेंज करने वाले 24 वाहनों के चालान

10:40 AM Sep 04, 2024 IST

फरीदाबाद, 3 सितंबर (हप्र)
पुलिस उपायुक्त (यातायात) ऊषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ड्रोन कैमरा की मदद से 24 वाहनों के चालान काटे गए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतया कि यातायात पुलिस यातायात प्रबंधन में तकनीकी का बेहतरीन उपयोग कर रही है। पुलिस ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से लेन चेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 24 वाहनों के चालान काटे हैं।
उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत प्रोग्राम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है, परंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अवेहलना करते है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा लेन चेंज के वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए निर्धारित की गई लेन में ही ड्राइव करने के लिए जागरुक किया गया है।

Advertisement

Advertisement