मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टेडएक्स में वक्ताओं ने पेश किए नए आइडियाज

10:28 AM Aug 30, 2024 IST
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को टेडएक्ससुखना लेक 2024 में खास तौर पर पहुंचे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला।

चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)
टेडएक्ससुखना लेक 2024 का आयोजन द ललित में किया गया। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नए और इनोवेटिव विचारों और काफी गहन और महत्वपूर्ण चर्चाओं के बीच बहुत से उपयोगी नुक्ते उभरकर सामने आए।
प्रत्येक वक्ता ने अतीत, वर्तमान और भविष्य थीम पर दृष्टिकोण पेश किए। इस कार्यक्रम में जाने माने स्पीकर्स द्वारा दिलचस्प टॉक्स की एक सीरीज़ शामिल थी, जिसमें सुभाष शर्मा, एडवोकेट और एक्सपर्ट-एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, पुरस्कार विजेता इंटीरियर डिजाइनर डॉली सिडाना, आध्यात्मिक हीलर डॉ. मंजू जैन शामिल थे। उनके साथ ही मृणालिनी श्रीवास्तव, डॉ. रावुल जिंदल, डॉ. कौशिक सरकार, उज्ज्वल सांगवान, हरतेग सिंह, करुणा सिंह, अंकुश त्यागी, राहुल लायल, समीप शास्त्री, अजय जिंदल, विपिन अग्रवाल, मनमीत सिंह भट्टी, और गुनीत स्वानी भी शामिल हुए। प्रत्येक स्पीकर ने थीम को लेकर महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारियां प्रदान की, जिससे एक बेहतर और समृद्ध संवाद को बढ़ावा मिला। यह कार्यक्रम विचारों का एक बेहतरीन फेस्टिवल था।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सामाजिक प्रगति को आकार देने में टेडएक्स जैसे प्लेटफॉर्मों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोग शामिल हुए, जिनमें स्टूडेंट्स, प्रशासनिक अधिकारी, एंटरप्रेन्योर्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स शामिल थे।

Advertisement

Advertisement