स्पीकर ने लिया वाकाथॉन की तैयारियों का लिया जायजा
पंचकूला, 10 जनवरी (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को सेक्टर-5 पहुंचकर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर आयोजित होने वाली वाकाथॉन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंचकूला में युवा दिवस को एक अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में युवा सात सरोकारों के संदेश को चरितार्थ करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एएसपी मनप्रीत सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चौधरी, सीटीएम राजेश पूनिया, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, महासचिव एनडी शर्मा, वित्त सचिव वीरेंद्र मलिक और सदस्य युवराज कौशिक भी मौजूद रहे।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को युवा दिवस के उपलक्ष्य में वाकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। वाकथॉन सेक्टर-5 राजहंस सिनेमा से शुरु होकर, कैक्टस गार्डन से होते हुए सेक्टर 8/9 की ट्रैफिक लाईट से बस स्टैंड पंचकूला के सामने से गुजरेगी और फिर तवा चौक से दाहिनी तरफ सेक्टर 11/15 चौक से सीधा लेबर चौक से सेक्टर 8/9 के मध्य मार्ग होकर, शालीमार व कैक्टस गार्डन के बीच समाप्त होगी। सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाकथॉन के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए उपरोक्त मार्ग व्यस्त रहेंगे। आमजन से अपील है कि 12 जनवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक उपरोक्त मार्गो को छोड़कर अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।