मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो निर्दलीय विधायकों पर कल फैसला सुनाएंगे स्पीकर

01:29 PM Aug 09, 2022 IST

शिमला, 8 अगस्त (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक शिमला में आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सत्र के लिए अभी तक कुल 3 सौ 67 प्रश्न विधायकों ने पूछे हैं। इनमें से 228 तारांकित और 139 अतारांकित हैं। स्पीकर ने कहा कि सदस्यों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों को दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों के उन्नयन और विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने, पर्यटन, परिवहन और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर प्रमुखता से सवाल पूछे हैं। परमार ने कहा कि सत्र के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे विधानसभा की उच्च परम्पराओं तथा गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित के मुदद्े उठाएं और सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दो निर्दलीय विधायकों को लेकर विपक्ष की शिकायत पर उन्होंने फैसला ले लिया है और वह इसकी आधिकारिक जानकारी दस अगस्त को सदन में देंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परमार ने कहा कि सत्र के दौरान कोरोना और मंकीपॉक्स के संक्रमण से बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
निर्दलीयफैसलाविधायकोंसुनाएंगेस्पीकर