मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पीकर भी रखें अपने पद की गरिमा का ख्याल : भुक्कल

07:33 AM Feb 01, 2024 IST

झज्जर, 31 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को विधानसबा के बजट सत्र में चोगा ओढ़कर अपरोक्ष रूप से स्पीकर द्वारा दी गई नसीहत पर प्रदेश सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा की मान मर्यादा रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन सरकार का भी फर्ज बनता है कि विधायकों के साथ सदन में जो वादे किए जाते है और जो आश्वासन दिए जाते हैं, उनको पूरा करे। भुक्कल ने भी कहा कि सरकार और स्पीकर को यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि जिस कांग्रेस विधायक को वह सदन में प्रवेश करने से रोक रहे हैं उसी कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को अपने विस क्षेत्र की समस्याएं प्रखर ढंग से उठाने के लिए सरकार उन्हें बेस्ट अवार्ड का खिताब दे चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक चोगा नहीं ओढ़ रहे बल्कि वह अपने क्षेत्र की समस्याएं पूरी कराने के लिए कफन से सिले कपड़े पहनकर घूम रहे हैं। भुक्कल ने स्पीकर को सलाह दी है कि वह भी सदन में भाजपा का विधायक या फिर भाजपाई बनकर काम न करे। स्पीकर किसी पार्टी का न होकर सभी के लिए सम्माननीय होता है। इस दौरान सरकार के खिलाफ मुखर हुई पूर्व मंत्री ने कहा कि बजट सत्र में सरकार अपनी पूरी तैयारी के साथ आए। इस बार बजट सत्र में विपक्ष व खासकर उनकी पार्टी ने मुद्​दों के साथ सरकार को घेरने की तैयारी में है। चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव में लगे धांधली के आरोपों पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हम सभी फर्ज बनता है कि लोकतंत्र के दायरे में रहकर जिसकी जो जिम्मेदारी बनती है उसे उसी जिम्मेदारी से अपने पद का निर्वहन करे, तभी हमारा लोकतंत्र ओर संविधान दोनों जिंदा रह सकेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चंड़ीगढ़ मेयर के चुनाव में एक तरह से लोकतंत्र का गला घोंटने काम किया गया है। लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। पूर्व शिक्षामंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा द्वारा आने वाले चुनाव को सपनों को नई उड़ान देने वाला चुनाव बताए जाने पर भुक्कल ने कहा कि पूर्व मंत्री को इस प्रकार का बयान देने से पूर्व अपनी गठबंधन सरकार को चुनावी घोषणापत्र खोलकर पढ़ लेना चाहिए। गठबंधन सरकार का चुनावी घोषणा-पत्र एक जुमलापत्र बनकर रह गया है। उन्होंने प्रदेश की सरकार पर हरियाणा के पांच हजार सरकारी स्कूल बंद करने का भी आरोप लगाया।

Advertisement

Advertisement