मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 71 को किया सम्मानित

01:05 PM Aug 17, 2021 IST

करनाल (हप्र) :

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एनडीआरआई के खेल मैदान में आयोजित 75वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रताप पब्लिक स्कूल और परेड में एनसीसी आर्मी ब्वायज़ की टीम रही प्रथम, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मिठाई के लिए अपने ऐच्छिक कोष से एक लाख रुपये देने व स्कूली बच्चों के लिए एक दिन के अवकाश की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, ओपीएस विद्या मंदिर, डीएवी पुलिस लाइन तथा विभिन्न राजकीय विद्यालय की छात्राओं की टीम ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला प्रशासन की ओर से सराहनीय कार्य करने वाले 71 महानुभावों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाली सांस्कृतिक टीमों तथा परेड में शामिल सभी प्लाटूनों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भी मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इससे पहले ज्ञानचंद गुप्ता, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनु बाला गुप्ता, डीसी निशांत कुमार यादव, एसपी गंगाराम पुनिया, नगरनिगम के आयुक्त डा. मनोज ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अध्यक्षउत्कृष्टप्राप्तविधानसभासम्मानितस्थान