For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरकार की कठपुतली बन गये हैं स्पीकर : जयराम ठाकुर

07:40 AM Jun 04, 2024 IST
सरकार की कठपुतली बन गये हैं स्पीकर   जयराम ठाकुर
Advertisement

शिमला, 3 जून (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े स्वीकार करने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोमवार को शिमला में कहा कि स्पीकर को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जान बूझकर पूरे मामले को लटकाया गया ताकि तीनों निर्दलीय विधायक लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के साथ चुनाव मैदान में न उतर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से समय और संसाधन की बहुत बचत हो सकती थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह से जानबूझकर किसी फ़ैसले को लटकाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर बैठे हैं लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। इस तरह से पद की गरिमा के विपरीत वह क्यों काम कर रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा पिछले दिन दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा छह विधायकों का सर कलम कर देने और तीन विधायकों के सर आरी के नीचे हैं, होने जैसी बात करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एक संवैधानिक एवं गरिमापूर्ण पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की बात करना समझ से परे है। हिमाचल की यह संस्कृति नहीं रही है। इस तरह के बयानों की हिमाचल जैसी देवभूमि में कोई जगह नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में वह कांग्रेस सरकार को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सब कार्य सरकार को ग़लत तरीक़े से बचाने के प्रयास हैं। सरकार को बार-बार बचाने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों की उपेक्षा की जा रही है। बजट पास करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के 15 सदस्यों को निलंबित करके सरकार बचाई। यह सरकार संख्याबल और लोगों की नज़रों में गिर चुकी है, नैतिकता के आधार पर इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×