स्पेन पहली बार बना विश्व चैंपियन
08:25 AM Aug 21, 2023 IST
Advertisement
सिडनी, 20 अगस्त (एजेंसी)
ओल्गा कार्मोना के शुरुआती हाफ में किए गए गोल की मदद से स्पेन ने रविवार को महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में इंगलैंड को 1-0 से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। दोनों टीमें पहली बार महिला विश्व कप का फाइनल खेल रही थीं। इस जीत ने ला रोजा (स्पेन की महिला फुटबॉल टीम) को उनकी पहली बड़ी अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी दिलाई। टीम ने इसके साथ ही पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इंगलैंड से मिली शिकस्त का बदला चुकता कर लिया।
Advertisement
Advertisement