मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया पाठ

07:45 AM May 25, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश देतीं एसपी उपासना। -हप्र

कैथल, 24 मई (हप्र)
एसपी उपासना ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न करने का पाठ पढ़ाया और मतदान के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, स्टाफ इंचार्ज व पुलिस बल मौजूद रहा।
एसपी उपासना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में करीब 2600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनमें स्थानीय पुलिस, एचएपी, पंजाब पुलिस, अरुणाचल पुलिस व सीआरपीएफ महिला पुलिस शामिल हैं। कुल 386 लोकेशन पर स्थित 807 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे उनके साथ दूसरे इंचार्ज इंस्पेक्टर होंगे।
एसपी ने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement