मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसपी संजीव गांधी ने सीबीआई जांच को हाईकोर्ट में दी चुनौती

08:23 AM Jun 03, 2025 IST

शिमला, 2 जून (हप्र)
विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर एकल पीठ के फैसले को एसपी शिमला संजीव गांधी ने निजी तौर पर अपील के माध्यम से चुनौती दी है। हाईकोर्ट रजिस्ट्री द्वारा उठाई मुख्य आपत्तियों को दूर करते हुए अब अपीलकर्ता एसपी शिमला के स्थान पर संजीव कुमार गांधी को अपीलकर्ता बनाया गया है। इससे पहले इस मामले में एसपी शिमला ने अपील के माध्यम से चुनौती दी थी। हाईकोर्ट रजिस्ट्री ने अपील में कुछ खामियां पाई थीं, जिस कारण उन खामियों को दूर करने के लिए अपील को अपीलकर्ता की ओर से इसे वापस ले लिया गया था। रजिस्ट्री द्वारा बताई खामियों में कहा गया था कि अपीलकर्ता ने आधिकारिक क्षमता में अपील दायर की है, लेकिन इसे महाधिवक्ता के माध्यम से दायर नहीं किया गया है।

Advertisement

Advertisement