झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचे एसपी, बाल दिवस पर बच्चों को दिये गिफ्ट
चरखी दादरी, 14 नवंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने दादरी के कालेज रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंच कर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इस दौरान एसपी ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री, मिठाइयां व गिफ्ट वितरित किये। साथ ही उनके अभिभावकों को बच्चों को स्कूलों में भेजने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक कालेज रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंचे और बच्चों को बाल दिवस के बारे में जानकारी देते हुए पाठ्य सामग्री, मिठाईयां इत्यादि वितरित कीं।
इस दौरान उन्होंने झुग्गियों में रह रहे लोगों को अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। बाद में एसपी ने दादरी के यातायात पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आटो स्टिकर लेबलिंग, सड़क दुर्घटनाओं, थानों में बंद वाहन इत्यादि की जानकारी ली तथा कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।