For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसएंडपी ने बढ़ाया भारत का जीडीपी वृद्धि अनुमान

10:53 AM Jun 24, 2025 IST
एसएंडपी ने बढ़ाया भारत का जीडीपी वृद्धि अनुमान
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा)
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, पश्चिम एशिया में अशांति के कारण रेटिंग एजेंसी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बढ़ते जोखिम की चिंता भी जाहिर की। उसने कहा कि तेल की कीमतों में दीर्घकालिक वृद्धि से धीमी वैश्विक वृद्धि और शुद्ध ऊर्जा आयातकों के चालू खातों, कीमतों व लागतों पर दबाव के जरिये एशिया-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है।
एसएंडपी ने कहा, ‘वैश्विक ऊर्जा बाजारों की वर्तमान स्थिति देखते हुए जहां पर्याप्त आपूर्ति है, उससे तेल की कीमतों पर ऐसा दीर्घकालिक प्रभाव पड़ने के आसार नहीं है।' एसएंडपी ने पिछले महीने वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी शुल्क झटकों का हवाला देते हुए भारत के वित्त वर्ष 2025-26 के वृद्धि अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया था। रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को जारी एशिया प्रशांत आर्थिक परिदृश्य में कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2025-26 (31 मार्च 2026 को समाप्त होने वाले) में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं..।'

Advertisement

Advertisement
Advertisement