मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सपा का मतलब पीडीए दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’

06:42 AM Nov 11, 2024 IST
मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करते हुए। -प्रेट्र

आम्बेडकरनगर/प्रयागराज, 10 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ करार दिया और कहा कि दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा करने वाले इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ के ‘सीईओ’ अखिलेश यादव और ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था। पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सम्बोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था और उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती थीं। आदित्यनाथ ने आम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘सपा पीडीए की बात करती है...लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है। यह दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ है। मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं।” उन्होंने कहा, “यहां हर दुर्दांत अपराधी, हर दुर्दांत माफिया, हर दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है। इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं। इनके ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव हैं।’ आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘किसी भी बड़े अपराधी, माफिया या दंगाई को याद करें...वे सपा के प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं।’ वहीं, प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कोटवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “चाहे प्रयागराज का अतीक अहमद रहा हो, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी रहा हो, आम्बेडकर नगर का खान मुबारक रहा हो..ये सभी के सभी समाजवादी पार्टी के ‘प्रोडक्शन हाउस’ की उपज थे। उन्होंने कहा, “ये आज की समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों का जमावड़ा भर रह गई है। इसीलिए प्रदेश में एक नारा निकल पड़ है, देख ‘सपाई, बिटिया घबराई।’
यही अयोध्या में हुआ, यही कन्नौज में हुआ। यही लखनऊ में हुआ और यही हरदोई में इन लोगों (सपा) ने किया।”

Advertisement

Advertisement