मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

10:38 AM Sep 30, 2024 IST

सिरसा, 29 सितंबर (हप्र)
5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने रविवार को शहर सिरसा तथा उसके आसपास क्षेत्रों में स्थापित संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों को चेक करने के उपरांत दी। पुलिस अधीक्षक ने शहर सिरसा तथा डिंग व सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों को चेक किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के दौरान संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर पूरी सावधानी तथा चौकसी रखें।
उन्होंने निर्देश दिए कि आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा संदिग्ध तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को पुलिस जिला सिरसा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

Advertisement

Advertisement