सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने की बैठक
08:07 AM Dec 13, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को व्यापारियों व अन्य संगठनों के सदस्यों के साथ समीक्षा मीटिंग करते एसपी अर्श वर्मा।-हप्र
चरखी दादरी (हप्र)
Advertisement
एसपी अर्श वर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में बैंक प्रबंधकों, पेट्रोल पम्प संचालकों व ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ सुरक्षा संबंधी मीटिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही हालात के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी अर्श वर्मा ने व्यापारियों के अलावा बैंक प्रबंधकों से कहा कि प्रतिष्ठानों के आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा और उनके डीवीआर दुरुस्त रखने तथा डीवीआर को सुरक्षित स्थान या लॉकिंग सिस्टम में रखने के भी निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement