एसपी ने युवांश के पिता को सौंपा 24.70 लाख का चेक
हांसी, 9 जुलाई (निस)
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बुधवार को हांसी जिला पुलिस की ओर से सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज के लिए 24,70,500 रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग हांसी जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है। गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज के लिए एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये है। इस मानवीय पहल के तहत पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने स्वयं आगे आकर न केवल आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया। चेक सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हम एक परिवार हैं, और जब परिवार का कोई सदस्य कठिन समय से गुजर रहा हो, तो सभी को साथ खड़ा होना चाहिए। यह सहयोग उस भावना का प्रतीक है।