For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों की बुलाई बैठक

08:01 AM Jul 26, 2024 IST
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों की बुलाई बैठक
Advertisement

रेवाड़ी, 25 जुलाई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने अपने कार्यालय में बृहस्पतिवार को ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें जिला में गुजरने वाली तेल पाइप लाईन, तेल डिपो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों को लेकर समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने आयल कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह सभी कम्पनियों कि पाईप लाईन पर चैकिंग स्टाफ (गश्त) निरन्तर निगरानी करे तथा तेल डिपो पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि तेल डिपो के नजदीक होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि तेल पाइप लाईन से छेड़छाड़ की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से संबंधित सभी अच्छे यंत्र होने चाहिए। समय-समय पर तेल डिपो पर नियुक्त कर्मचारियों को माक ड्रिल का अभ्यास करवाना चाहिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की वर्किंग व स्टोरेज की भी जांच करें। बैठक में सदानंद मिश्रा, महेंद्र सिंह, संजीव कुमार आदर्श, दीपक कुमार, सुरेश चन्द आदि अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कंपनियों के अधिकारियों की तरफ से हालिया उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ से दिए जाने वाले सुझावों पर भी प्राथमिकता से अमल किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि तेल डिपो व तेल पाईप लाईन पर सुरक्षा से सम्बंधित कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा सीसीटीवी के साथ अलार्म सिस्टम को भी समय-समय पर चेक करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×