पिछले 9 साल से दक्षिण हरियाणा की लगातार हुयी अनदेखी
गुरुग्राम, 25 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि पिछले 9 साल से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हैं और लगातार दक्षिण हरियाणा की अनदेखी हुई। सारी परियोजनाएं अधुरी हैं लेकिन केंद्रीय मंत्री होते हुए भी राव इंद्रजीत सिंह ने कभी एक शब्द नहीं बोला। चुनाव में अब एक साल भी नहीं बचा है। राव इंद्रजीत सिंह फिर जनता के बीच जा रहे हैं वो भी ये बहाना लेकर कि दक्षिणी हरियाणा के साथ अनदेखी हो रही है। उन्हें पिछले 9 वर्ष में दक्षिण हरियाणा की अनदेखी क्यों नही दिखाई दी।
कैप्टन अजय यादव ने कहा राव इंद्रजीत सिंह चुनाव देखकर जनता को बरगलाकर वोट हथियाते हैं और चुनाव जीतने के बाद उनको अनदेखी दिखाई नहीं देती। वर्ष-2015 में एम्स की घोषणा हुई, लेकिन आज तक एक ईंट तक नही लगी। मसानी बराज का गंदा पानी गांव में घुस रहा है। 24 गांवों का पानी दूषित हो गया है। इस पर भी राव इंदरजीत सिंह कभी कुछ नहीं बोलते हैं। गुरुग्राम के प्रस्तावित रूट की घोषणा कांग्रेस शासनकाल में हुई थी जिसकी मंजूरी अब हुई है। जिसका झूठा श्रेय वे लेना चाहते हैं। पिछले 9 वर्षों में वे गुरुग्राम, रेवाडी में एक नया बस स्टैंड तक नहीं बनवा पाए। रेवाड़ी और गुरुग्राम में थोड़ी बरसात होते ही सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती हैं, इसको लेकर राव इंद्रजीत चुपी साधे हुए हैं, जाम की समस्या बडी आम हो गई है।