सोनू पटवारी, सोमबीर बामला, ढिल्लू ग्रेवाल ने जीती कुश्ती
भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गांव नौरंगाबाद स्थित बाबा खेड़ा वाले मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डाॅ. वासुदेव शर्मा पहुंचे। डाॅ.वासुदेव शर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद के रूप में 31 हजार रुपये की राशि भेंट की। कुश्ती प्रतियोगिता में पहली सोनू पटवारी बामला व भोली रोहतक के बीच हुई। सोनू पटवारी ने यह कुश्ती जीती। दूसरी कुश्ती सोमबीर बामला व मोखरा के पहलवान के बीच हुई। सोमबीर बामला ने यह कुश्ती जीती। तीसरी कुश्ती ढिल्लू ग्रेवाल बामला व मातो भैणी के बीच हुई। ढिल्लू ग्रेवाल ने यह कुश्ती जीती। प्रतियोगिता में अनेक पहलवानों की ईनामी कुश्ती करवाई गई। पहलवानों को विभिन्न ईनामों से पुरस्कृत किया गया। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने डा.वासुदेव शर्मा को फूलों की माला, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद अजीत बामला ने करते हुए कहा कि बामला, फुलपुरा व नौरंगाबाद गांवों की पंचायत इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। वासुदेव शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती में भिवानी के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर अनिल ग्रेवाल बीडीसी, सरपंच नैसी, सरपंच जोगेंद्र ग्रेवाल, सरपंच फौजी नौरंगाबाद, सरपंच फूलपुरा, सरपंच विजय नाथुवास, पहलवान विरेन्द्र बल्ला, पहलवान धर्मबीर सिंह पैंतावास, पहलवान महासिंह, बाबी ग्रेवाल, चेता पहलवान, रमेश पहलवान, शमेला पहलवान, राजबीर मेंबर, विक्की ग्रेवाल, करतार ग्रेवाल, विजय ठेकेदार, अरविंद ढिल्लू, संजू पहलवान खरक, विनोद पहलवान खरक, रेफरी कोच सुभाष कटेसरा, कृष्ण केलंगा रैफरी सहित आदि खेल प्रेमी मौजूद थे।