मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव धमतान का सोनू रूस में बंधक, रिहाई के लिये 20 लाख की मांग

08:24 AM Jul 13, 2024 IST

नरवाना, 12 जुलाई (निस)
नरवाना हलके के गांव धमतान साहिब का एक सोनू नाम का युवक करीब सात माह पहले रोजगार की तलाश में विदेश गया था। जिसके रूस में बंधक होने की जानकारी है और रिहाई के लिए 20 लाख रूपये की मांग की जा रही है। उसके बड़े भाई कर्मजीत सिंह ने प्रशासन को यह जानकारी दी है। इधर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और विदेश मंत्री को यह जानकारी साझा की है। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए युवा को देश पहुंचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा अपनी जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर हैं। जहां उन्हें अनेक प्रकार के खतरों का सामना करना पड़ता है। गांव धमतान के सोनू नैन के रूस में बंधक बनाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पास युवक की जान बचाने के लिए पांच मिनट का समय नहीं है। इधर हरियाणा सरकार का कोई नुमाइंदा परिजनों तक नहीं पहुंचा। सुरजेवाला ने कहा कि बेरोजगारी युवाओं की जान पर भारी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से युवक की जान बचाने की गुहार लगाई। इधर कर्मजीत ने बताया कि उनका भाई चार एकड़ जमीन बेच कर विदेश गया था। उन्होंने सरकार से अपने भाई की रिहाई कराने की मांग की।

Advertisement

Advertisement