For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonu Nigam Controversary : 'एक ही चीज मिली हेयरबैंड'... सोनू निगम ने पत्थर-बोतलें फेंके जाने की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

05:35 PM Mar 26, 2025 IST
sonu nigam controversary    एक ही चीज मिली हेयरबैंड     सोनू निगम ने पत्थर बोतलें फेंके जाने की खबरों पर दिया ये रिएक्शन
Advertisement

नई दिल्ली, 26 मार्च (भाषा)

Advertisement

गायक सोनू निगम ने डीटीयू में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ‘इंजीफेस्ट 2025' में प्रस्तुति दी थी।

‘कल हो ना हो', ‘सूरज हुआ मद्धम' और ‘सोनियो' जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले सोनू निगम ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों की आलोचना की। सोनू ने अपने संगीत समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि किसी ने मंच पर ‘वेप' फेंक दिया था, जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।

Advertisement

डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि मीडिया की कुछ खबरों में बताया जा रहा है। सोनू ने कहा कि स्टेज पर किसी ने वेप (ई-सिगरेट) फेंका था, जो शुभांकर के सीने पर लगा और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया गया।

एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड
मैंने कार्यक्रम रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया व उन्हें हिदायत दी कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ, तो कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ेगा। उन्होंने मजाक में कहा कि मंच पर केवल एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड।

Advertisement
Tags :
Advertisement