For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Update: तेज हवा व बारिश से बिजली गुल, डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं भीगा, चार दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम

11:58 AM May 02, 2025 IST
weather update  तेज हवा व बारिश से बिजली गुल  डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं भीगा  चार दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम
सोनीपत में बारिश के कारण ओल्ड डीसी रोड स्थित बाजार की सड़कों पर जमा का पानी। हप्र
Advertisement

सोनीपत/बरवाला, 2 मई (हप्र/निस)

Advertisement

Weather Update: मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। सोनीपत में रात को हवा के साथ शुरू हुई हल्की बारिश का सिलसिला सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बारिश के आसार बने रहेंगे। बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई है।

रात करीब 2 बजे तेज हवा व बाद में आई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि तेज हवाओं के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली निगम की टीमें स्थिति का आंकलन कर रही हैं और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी है।

Advertisement

मंडियों में खुले में रखा करीब डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं भीगा

सोनीपत में बारिश से अनाज मंडियों में नुकसान हुआ है। खुले में रखा गेहूं भीग गया। अनुमान है कि मंडियों में करीब डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं भीग गया। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना बनी हुई है।

बरवाला में आसमानी बिजली गिरने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त

हिसार स्थित बरवाला के वार्ड नंबर 9 में स्थित एक मकान में शुक्रवार अल सुबह आसमानी बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया अगर कोई दीवार या छत गिर जाती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

मकान मालिक पंकज कथूरिया ने बताया कि अल सुबह 3:30 बजे आसमानी बिजली गिरने से एकदम ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के कारण एकदम बिजली की सारी वायरिंग जल गई और आग लग गई। घटना के समय सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। अचानक धमाका होने से सभी बाहर आए।

आसमानी बिजली गिरने से एक और जहां मकान की छत पर पानी की टंकी के पास लैंटर में गहरा गड्ढा हुआ है, वही सारे मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं। इसके साथ ही बिजली फिटिंग व बिजली के उपकरण भी जल गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement