राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में सोनीपत के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड समेत जीते 8 मेडल
सोनीपत, 11 दिसंबर (हप्र)
62वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जीवन नगर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड सहित 8 मेडल जीते थे। राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 5 से 15 दिसंबर तक मैसूर में आयोजित की गयी, जिसमें विजेता रहे सोनीपत के 4 विशेष खिलाड़ियों का मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। जीवन नगर निवासी गर्वित की मां ज्योति ने बताया कि बेटे ने मेडल जीतकर परिवार का नाम चमकाया है। जिले में लौटने पर खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का जोरदार अभिनंदन किया। गर्वित ने 200 व 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते। प्रशिक्षक दीपक ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 4 विशेष खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिले के इंडियन कॉलोनी निवासी अयान ने प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता था। अंडर-11 आयु वर्ग में न्यू सरस्वती विहार निवासी करणवीर ने भी एक गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, वंश ने अंडर-17 आयु वर्ग में दो ब्रांज मेडल जीते। खिलाड़ी गर्वित ने कहा कि वह अपने खेल के दम पर देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना चाहते हैं। साथ ही प्रशिक्षक दीपक ने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।