For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonipat News: अशोका यूनिवर्सिटी राई में दो छात्रों की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

10:41 AM Feb 15, 2025 IST
sonipat news  अशोका यूनिवर्सिटी राई में दो छात्रों की संदिग्ध मौत  जांच में जुटी पुलिस
यूनिवर्सिटी की सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र, सोनीपत, 15 जनवरी

Advertisement

Sonipat News: राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे विश्वविद्यालय में सनसनी फैल गई। एक छात्र की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र का शव मुख्य गेट के पास मिला।

तेलंगाना निवासी 20 वर्षीय ज्योति साहू स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी मौत यूनिवर्सिटी की दसवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई। वहीं, बेंगलुरु निवासी स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश का शव विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास मिला।

Advertisement

मौत के कारण अब भी अज्ञात, पुलिस कर रही जांच

विद्यार्थियों की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों को दी गई सूचना, पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में माहौल गमगीन हो गया है। छात्र-छात्राओं में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा...

एक छात्र के बेहोश पाए जाने के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। कुछ घंटों बाद दूसरा छात्र परिसर के बाहर बेहोश पड़ा मिला। उन्हें हमारी एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिवंगत छात्र अशोका समुदाय के अभिन्न सदस्य थे और सभी को उनकी बहुत याद आएगी। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ हैं और हम दुख की इस घड़ी में उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। विश्वविद्यालय अपेक्षित जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ भी पूरा सहयोग कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement