मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sonipat News : भगवा त्रिशूल यात्रा का पूर्ण मूर्ति कैंपस में हुआ भव्य स्वागत, शिव भोले की आराधना में नृत्य करते नजर आए श्रद्धालु

07:09 PM Mar 11, 2025 IST

सोनीपत, 11 मार्च।

Advertisement

Sonipat News : अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की ओर से आयोजित भगवा त्रिशूल यात्रा का पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। भारी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं के साथ ही श्रद्धालुओं और सनातन धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।

सनातन प्रेमियों ने यात्रा में शामिल अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व भगवा त्रिशूल यात्रा के संयोजक दीप सिहाग सिसाय, परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डा. नवीन नैन भालसी, परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता दामिनी वशिष्ठ के साथ यहां पहुंचे धर्म प्रेमियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी भगवा त्रिशूल यात्रा में शामिल लोगों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान श्रद्धालु शिव भोले की आराधना में नृत्य करते नजर आए।

Advertisement

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भगवा त्रिशूल यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है। इस आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य धार्मिक स्थलों का संरक्षण और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वैश्विक स्तर पर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद के भगवा त्रिशूल यात्रा में जोर-शोर से शामिल हों और इसके उद्देश्यों से आम लोगों व युवाओं को अवगत करवाएं ।

हवन यज्ञ में डाली गई आहुति
धार्मिक स्थलों के संरक्षण और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष रूप से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यात्रा में शामिल धर्मप्रेमियों के साथ मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा. विजयपाल नैन, संस्था के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी संदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, परिसर निदेशक कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार व छात्र-छात्राओं ने हवन में आहुति डाली ।

देश-विदेश  के 120 शिव मंदिरों को डिजिटल रूप से जोड़ने का लिया गया है संकल्प: डा. विजयपाल नैन पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा. विजयपाल नैन ने कहा कि इस पहल के तहत देश-विदेश  के 120 शिव मंदिरों को डिजिटल रूप से जोड़ने का संकल्प लिया गया है, जिनमें से 12 मंदिर विदेशों में स्थित हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण है। मंदिरों का संरक्षण और आधुनिकीकरण भी इसका लक्ष्य है। युवा जागरण, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यावरण और जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है। 12 ज्योतिर्लिंग, 12 शक्तिपीठों की यात्रा के बाद अब 120 त्रिशूलों के साथ भगवा त्रिशूल यात्रा निकाली जा रही है। यह भव्य आध्यात्मिक यात्रा है, जो सनातन संस्कृति, भक्ति, त्याग और शक्ति का प्रतीक है।

भगवा त्रिशूल यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए और पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन एवं जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने यात्रा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। मौके पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को इस आध्यात्मिक यात्रा की महत्ता से अवगत कराया गया। भगवा त्रिशूल यात्रा का समापन 25 मार्च को दिल्ली में एक भव्य महासम्मेलन के साथ होगा, जिसमें देश भर से संत, महंत, धर्मगुरु और श्रद्धालु शामिल होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi NewsInternational Temple Management Councillatest newsSaffron Trishul YatraSonipat Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज