For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonipat News : सोनीपत यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान, कहा - ये पीएम मोदी का भारत है जहां...

04:18 PM May 19, 2025 IST
sonipat news   सोनीपत यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान  कहा   ये पीएम मोदी का भारत है जहां
Advertisement

विनोद लाहोट/समालखा,19 मई (निस)

Advertisement

Sonipat News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज यहा सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर बड़ा ब्यान दिया है।

मंत्री ढांडा ने कहा ये तो खानदान ही ऐसा है। इनके खून मे ही गद्दारी है। जिस प्रोफेसर को पकड़ा है हमने उसकी कुंडली निकाली है। भारत पाक के विभाजन के समय प्रोफेसर के दादा मुस्लिम लीग के ट्रेजर थे। वह बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे,लेकिन बाद मे भारत आ गए ओर यहा की नागरिकता ले ली।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्ति जो शिक्षा के माध्यम से समाज मे जहर घोलने का काम करते थे इनकी शोच पर चोट मारने का काम किया है। पहले यह अंदरूनी तरीके से काम करते थे लेकिन हम शुरू से कह रहे है कि अब पहले का भारत नही है... ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है जहा कोई भी गलत काम करके बच नही सकते पकड़ मे अवश्य आओगे।

मंत्री ने आगे कहा कि धीरे धीरे इस तरह की एक्टिविटी करने वालो का पर्दाफाश हो रहा है। ढांडा ने कहा कि पोलिटिकल सांइस ओर हिस्ट्री पढ़ाने वाला यह प्रोफेसर गलत शोच ओर मंसूबो के साथ काम कर रहा था इसलिए इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement