मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sonipat News: सोनीपत में लेनदेन को लेकर चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या

12:43 PM Feb 18, 2025 IST
मृतक युवक की फाइल फोटो।

सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Sonipat News: चचेरे भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुंदर सावरी बस्ती की है। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के मर्डर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर उसकी छाती में चाकू का वार करते हुए दिखाई दे रहा हैं।

सुंदर सांवरी बस्ती निवासी भाई सोनू कश्यप ने बताया कि 17 फरवरी को उसके छोटे भाई विजय और चचेरे भाई आशु के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई थी। शिकायतकर्ता की पत्नी सोनी ने दोनों के बीच पंचायत कर मामला शांत करा दिया था।

Advertisement

शिकायतकर्ता के अनुसार रात करीब 8:30 बजे विजय अपने दोस्त मोनू के साथ गली में पवन की दुकान के पास खड़ा था। वह भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान आशु वहां आया और विजय से कहासुनी करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आशु ने विजय की छाती में चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया। घायल विजय नाली में गिर गया।

उन्होंने उसकी खून से सनी कमीज बदली और उसे सिविल अस्पताल सोनीपत ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय सोनीपत मारूति की एजेंसी जगमोहन मोटर शोरूम में काम करता था।

112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले में धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आशु ने रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsMurder of YouthSonipat Newsयुवक की हत्यासोनीपत समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार