Sonipat News: मेयर उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 34 हजार 749 वोटों से की जीत हासिल
सोनीपत, 12 मार्च (हप्र)
Sonipat News: नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने जीत हासिल करते हुए 34 हजार 749 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार कमल दिवान को हराया। भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने 83 हजार 761 वोटों में से 57 हजार 858 वोट प्राप्त किए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कमल दिवान को 23 हजार 109 वोट मिले।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कमलेश कुमार सैनी ने 366, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर ने 1424, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री नंबरदार ने 342 तथा नोटा ने 662 वोट हासिल किए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा ने विजेता भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन को प्रमाण पत्र सौंपा।

खरखौदा नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने जीत हासिल की। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को 4 हजार 425 वोटों से मात दी। भाजपा प्रत्याशी हीरालाल ने कुल 12 हजार 545 वोटों में से 7 हजार 935 वोट हासिल किए। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार मैक्सिन को 3 हजार 510 वोट मिले। इसके साथ ही अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों में किरण को 747, ममता को 207 तथा नोटा को 146 वोट मिले।
नगर पालिका खरखौदा में हुए वार्ड पार्षद चुनाव में वार्ड नंबर-01 से हरिओम ने सोनू को 34 वोटों से हराया। वार्ड नंबर-2 से लक्ष्मी देवी ने सोनिया मलिक को 63 वोटों, वार्ड नंबर-3 से नवीन ने जितेंद्र को 255 वोटों, वार्ड नंबर-4 से जसवीर सिंह ने मोहन को तीन वोटों, वार्ड नंबर-5 से सीमा देवी ने सुशीला कुमारी को 126 वोटों, वार्ड नंबर-6 से प्रमोद कुमार ने ललित कुमार को 338 वोटों, वार्ड नंबर-7 से अनूप सिंह ने रवि कुमार को 52 वोटों से शिकस्त दी।
वार्ड नंबर-8 से कृष्ण ने श्रीभगवान को 227 वोटों, वार्ड नंबर-9 से संजय पवार ने संदीप को महज़ एक वोट, वार्ड नंबर-10 से वीना ने मीनू को 11 वोटों, वार्ड नंबर-11 से सोमवती ने सिर्फ चार वोटों से सरिता, वार्ड नंबर-13 से गोपाल ने पुनीत को 95 वोटों ,वार्ड नंबर-14 से मनीषा रानी ने अंजू को 34 वोटों, वार्ड नंबर-15 से अनिल कुमार ने कुलवंत को 463 वोटों तथा वार्ड नंबर-16 से मुकेश कुमार ने पवन को 415 वोटों के अंतर से हराया। इसके अलावा वार्ड नंबर-12 से पूनम को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है।