For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonipat News-दूल्हे के भाई की मौत, दूल्हा-दुल्हन सहित 3 घायल

04:36 AM Mar 07, 2025 IST
sonipat news दूल्हे के भाई की मौत  दूल्हा दुल्हन सहित 3 घायल
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 6 मार्च (हप्र)
गांव चिड़ाना के पास रोहतक-पानीपत हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से टाटा सफारी पलट गई। सफारी में सवार दूल्हे के छोटे भाई की मौत हो गई जबकि दूल्हा, दुल्हन और मौसेरा भाई घायल हो गए। वे पगफेरों के बाद यमुनानगर से वापस आ रहे थे। राहगीर घायलों को गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल अस्पताल ले गये। वहीं मृतक को गांव इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल लेकर गए।
गांव खानपुर कलां के नवीन ने बताया कि उसके मौसेरे भाई मूल रूप से गांव महमूदपुर और हाल में गोहाना के आदर्श नगर निवासी अंकित की रविवार को शादी थी। बुधवार को अंकित दुल्हन सिमरन को मायके पगफेरों के लिए ले गये थे। वहां से रात करीब 9 बजे वापस चल पड़े। गाड़ी को अंकित का छोटा भाई राजेश चला रहा था।

Advertisement

रात करीब 12 बजे वे गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी पलट गई और चारों को चोटें लगी। राहगीरों ने सभी को गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज पहुंचाया। अंकित को वहां से आरआर अस्पताल दिल्ली ले जाया गया। दूसरे राहगीरों ने राजेश को पानीपत के इसराना स्थित एनसी कालेज के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement