For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonipat News दिव्यांगों और बुजुर्गों को विधायक कादियान ने बांटे सहायक उपकरण

04:28 AM Feb 22, 2025 IST
sonipat news दिव्यांगों और बुजुर्गों को विधायक कादियान ने बांटे सहायक उपकरण
गन्नौर के गांव गुमड़ में जरूरतमंदों को सहायक उपकरण वितरित करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement
गन्नौर (सोनीपत), 21 फरवरी (हप्र)
Advertisement

गन्नौर क्षेत्र के गांव अहीर माजरा और गुमड़ में एलिम्को आसरा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र कादियान ने दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिम्को आसरा के संचालक प्रवीन लांबा ने की। इस कार्यक्रम में गुमड और अहीर माजरा गांव में शिविर लगाए गए, जहां विधायक देवेंद्र कादियान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

विधायक कादियान ने गुमड़ में 60 और अहीर माजरा गांव में 137 पात्रों को व्हील चेयर, कानों की मशीन, कमर बेल्ट जैसे सहायक उपकरण वितरित किए। इससे पहले, गढ़ी केसरी में 87 दिव्यांगों और बुजुर्गों को भी उपकरण प्रदान किए गए।

Advertisement

विधायक कादियान ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम और वृद्धावस्था से जूझ रहे व्यक्तियों को सहायता पहुंचाना है, ताकि उनके जीवन में सुधार हो सके। यह केवल उपकरणों का वितरण नहीं, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल कुमार, संदीप पहल, हैप्पी त्यागी, प्रवीन, धर्मराज पहलवान, गुरमेल सरपंच, संजीत, बाबूराम, संजय त्यागी, हरीश त्यागी, सुमित यादव और नितिन त्यागी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement