Sonipat mayor bypoll : सोनीपत मेयर उपचुनाव के लिए मतदाताओं में उत्साह, प्रत्याशियों ने परिवार के साथ किया मतदान
सोनीपत, 2 मार्च (हप्र)
नगर निगम के मेयर उपचुनाव और खरखौदा नगर पालिका की नयी सरकार के चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। सोनीपत मेयर उपचुनाव को लेकर लोगों में अभी तक उत्साह कम ही दिखाई दे रहा है। सोनीपत के सेक्टर-15 में बनाए गए मतदान केंद्र में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन अपनी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे। वहीं सेक्टर-15 स्थित बूथ पर पूर्व विधायक सुरेंद्र पवार ने भी अपने समर्थकों सहित मतदान किया।

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कमल दिवान ने अपनी पत्नी मेघा दिवान के साथ मॉडल टाउन स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में मतदान किया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों में मतदान को लेकर कम उत्साह दिखाई दिया। मगर जैसे-जैसे समय बढ़ता गया लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए।
नगर निगम क्षेत्र में 268 बूथों पर मेयर उप चुनाव के लिए 2,94,362 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं, खरखौदा नगर पालिका क्षेत्र में 16 वार्ड के 23 बूथों पर 20,149 मतदाता सीधे चेयरमैन व नपा पार्षदों के चयन के लिए मतदान करेंगे। खरखौदा के वार्ड 12 में पूनम देवी पहले ही निर्विरोध पार्षद चुनी जा चुकी हैं।