For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत : एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, तीन साथियों सहित गिरफ्तार

11:45 AM Jun 24, 2025 IST
सोनीपत   एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली  तीन साथियों सहित गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
Advertisement
हरेंद्र रापड़ियासोनीपत, 24 जून
Advertisement

सोनीपत में मंगलवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक हिस्ट्रीशीटर को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। क्राइम यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर चांद के पैर में गोली लगी। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद अस्पताल में गैंगस्टर चांद उर्फ पहलवान।

आरोपी चांद उर्फ पहलवान बिधल गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं, 11 में वह फरार चल रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Advertisement

उसके साथियों में शामिल बिधल के मनीष, रोहतक के बोहर गांव के मनीष कुमार और झज्जर के गांव पूंजिया के सचिन की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार, चारों बदमाश मेरठ-लोहारू हाइवे पर सोनीपत के राठधना गांव के पास वारदात की फिराक में थे।

Advertisement
Advertisement