दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे में सोनीपत निवासी दंपति की मौत
06:43 AM Nov 30, 2024 IST
जयपुर
Advertisement
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह कार पलटने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अलवर जिले में हुए इस हादसे में दंपति का दो वर्षीय बेटा तथा चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग हरियाणा के सोनीपत के निवासी थे और दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कमल (29) और उनकी पत्नी अनुष्का (26) को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में दंपति का बेटा विभान (2), रिश्तेदार राजकुमार (38), उनकी पत्नी पूजा (32), उनकी बेटी दिव्यांशी (6) और बेटा रुद्राक्ष (3) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कमल निजी कंपनी में काम करते थे और हादसे के समय कार वही चला रहे थे।
Advertisement
Advertisement