हॉकी अस्मिता राज्य लीग में सोनीपत बना विजेता
नरवाना, 20 मार्च (निस)
हॉकी इंडिया की तरफ से आयोजित पहली हॉकी अस्मिता राज्य लीग के जूनियर वर्ग में सोनीपत ने हिसार को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्टेडियम इंचार्ज संदीप गोयत व रवींद्र श्योकंद ने बताया कि जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच सोनीपत व जींद के बीच हुआ, जिसमें सोनीपत ने जींद को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच हिसार व कुरुक्षेत्र के बीच हुआ, जिसमें हिसार की टीम ने कुरुक्षेत्र को कड़े मुकाबले 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सब-जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच हिसार व जींद के बीच हुआ जिसमें हिसार ने जींद को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सब-जूनियर वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोनीपत व सिरसा के बीच हुआ जिसमें सोनीपत की टीम ने सिरसा को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में सोनीपत ने हिसार को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। तृतीय स्थान के मुकाबले में कुरुक्षेत्र ने मेजबान जींद को 3-0 से हराया।