मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Sonipat नयी ऊर्जा व जोश का संचार करता है मकर संक्रांति पर्व : राजीव जैन

05:39 AM Jan 15, 2025 IST
सोनीपत में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हवन-यज्ञ में आहूति देते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र

सोनीपत, 14 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने मकर संक्रांति के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारे नीरस जीवन में रस, सकारात्मक सोच, नयी ऊर्जा एवं जोश से भर देता है जो जीवन में आगे बढ़ने की ताकत एवं शक्ति देने में सहायक सिद्ध होता है।
राजीव जैन मंगलवार को शनि मंदिर में आयोजित हवन-यज्ञ में शामिल होने और भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति प्राकृतिक परिवर्तन का पर्व है जो हमें जीवन में आशावाद का पाठ सिखाता है और सोए हुए आत्मविश्वास को जगाता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमारे जीवन में स्थिरता आ जाती है, हम निरुत्साहित हो जाते हैं परंतु इस पर्व को मनाने व सूर्यदेव की पूजा करने से यह भाव जगाता है कि यह दीन-हीन अवस्था हमेशा नहीं रहने वाली और उठ खड़े होकर जीवन की नयी शुरुआत की जाए।
राजीव जैन ने विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए खिचड़ी के अनेक भंडारों में भी शिरकत की। कार्यक्रम में पंडित लक्ष्मण, पंडित धर्मचंद, कालूराम, हीरालाल, राजन फौजी, जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement