Sonipat डॉ. भावना शर्मा के शोध पत्र को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा
सोनीपत, 1 जनवरी (हप्र)
भगत फूल सिंह (बीपीएस) महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की एसोसिएट प्रो. डॉ. भावना शर्मा के शोध पत्र को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र के पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मेलन राजस्थान के जोधपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 11 देशों के 333 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। 10 विषयों में कुल 153 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए थे।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. केके अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने डॉ. भावना शर्मा को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि भावना शर्मा विवि के वाणिज्य विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। यह सम्मेलन ‘चक्रीय अर्थव्यवस्था व सतत विकास’ विषय पर आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. भावना शर्मा ने शोध पत्र महिला विवि के वाणिज्य विभाग की डॉ. रीना व दिल्ली विवि के शिवाजी कॉलेज की डॉ. अश्विनी शर्मा के साथ
प्रस्तुत किया था।