For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लद्दाख भवन के बाहर सोनम वांगचुक, 20 अन्य हिरासत में लिये

08:55 AM Oct 14, 2024 IST
लद्दाख भवन के बाहर सोनम वांगचुक  20 अन्य हिरासत में लिये
नयी दिल्ली के लद्दाख भवन में विरोध प्रदर्शन कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से बात करता पुलिसकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली पुलिस ने रविवार को यहां लद्दाख भवन के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और 20 अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि वांगचुक और उनके साथ अनशन कर रहे करीब 20 से 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है एवं उन्हें मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। मौके पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने दलील दी कि वे प्रदर्शन नहीं कर रहे थे बल्कि शांतिपूर्वक बैठे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के पास लद्दाख भवन के बाहर बैठने की अनुमति नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए अर्जी दी है। उनकी अर्जी पर विचार किया जा रहा है। उन्हें किसी और स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।’’ वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ लेह से दिल्ली आए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement