For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonam Raghuvanshi: शादी के बाद 'मंगलसूत्र' छोड़कर भागी सोनम, पति की हत्या की गुत्थी ऐसे सुलझी

09:13 AM Jun 12, 2025 IST
sonam raghuvanshi  शादी के बाद  मंगलसूत्र  छोड़कर भागी सोनम  पति की हत्या की गुत्थी ऐसे सुलझी
शिलांग के गणेश दास अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सोनम रघुवंशी को ले जाती पुलिस। पीटीआई
Advertisement

शिलांग, 12 जून (एजेंसी)

Advertisement

Sonam Raghuvanshi: मेघालय के खूबसूरत पर्यटन स्थल सोहरा में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के नवविवाहित जोड़े की यात्रा एक दिल दहला देने वाले अपराध में बदल गई। पति राजा रघुवंशी (29) की हत्या और पत्नी सोनम (25) के फरार होने के मामले की गुत्थी एक छोटे से सुराग – ‘मंगलसूत्र’ और अंगूठी की मदद से सुलझ गई।

मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग के अनुसार, सोहरा के एक होमस्टे में छोड़े गए सूटकेस से सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी बरामद हुई, जिससे जांच की दिशा बदली। उन्होंने कहा, “एक विवाहित महिला का मंगलसूत्र छोड़कर चले जाना असामान्य था, यहीं से हमें शक हुआ और जांच सोनम की ओर मुड़ गई।”

Advertisement

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। राजा का शव 2 जून को वेसवाडोंग जलप्रपात के पास एक खाई में मिला।

जांच के दौरान पता चला कि दोनों बिना बुकिंग के 22 मई को सोहरा के एक होमस्टे पहुंचे थे, लेकिन रुक नहीं सके। उन्होंने सूटकेस वहीं छोड़ा और करीब 3,000 सीढ़ियों की पैदल यात्रा कर नोंग्रियात गांव में डबल डेकर रूट ब्रिज देखने गए। रात वहीं एक होमस्टे में बिताई और अगली सुबह 23 मई को चेकआउट किया।

राजा और सोनम ने वापसी में सोहरा से अपना स्कूटर लिया और वेसवाडोंग फॉल्स की ओर गए, जहां तीन सुपारी किलर ने कथित तौर पर सोनम के सामने राजा की हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि यह हत्या सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी। पुलिस ने राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। अदालत ने सभी पांच आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement