सोनाक्षी महंत ने नगर खेड़े महराज का किया जलाभिषेक
10:16 AM Apr 09, 2024 IST
Advertisement
पंचकूला, 8 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला के गांव चंडीमंदिर में किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी महंत के द्वारा नगर खेड़े महाराज का निर्माण करवाया गया। जिसका सोमवार को जलाभिषेक किया गया। कार्यक्रम में समस्त किन्नर समाज मौजूद रहा । इसके साथ ही हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारी सतीश सिंगला, वार्ड नंबर 16 से पार्षद हरकेश वाल्मीकि, वार्डवासी और महामंडलेश्वर सोनाक्षी महंत की शिष्य तमन्ना महंत नयागांव से महंत सिमरन, हिना महंत के चेले, आयशर डिंपल इत्यादि किन्नर समाज मौजूद रहा। महामंडलेश्वर सोनाक्षी महंत के द्वारा काफी सामाजिक कार्य किए जाते हैं ।
Advertisement
Advertisement