मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेटे ने ही की थी माता-पिता, बहन और नानी की हत्या

05:43 PM Sep 01, 2021 IST

अनिल शर्मा

Advertisement

रोहतक, 1 सिंतबर

रोहतक के विजय नगर की बाग वाली गली में हुए चौहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। 19 वर्षीय अभिषेक ने ही अपनी मां, पिता, बहन और नानी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि योजनाबद्व तरीके से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बताई। मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक के समक्ष आरोपी ने घटनाक्रम के बारे में खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि विजय नगर निवासी प्रदीप उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा व सास रोशनी देवी को पांच दिन पहले गोली मार दी थी। चारों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप के साले प्रवीन के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से ही लग रहा था कि हत्याकांड को अंजाम किसी करीबी ने दिया है। इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। मामले में आरोपी अभिषेक बार-बार अपने बयान बदल रहा था, जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ और पूछताछ की तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और इस दौरान उससे हत्याकांड में प्रयुक्त किये गए हथियार की भी बरामदगी की जाएगी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि अभी हत्याकांड के अंजाम देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, परिवार में किसी बात पर तनाव चल रहा था। आरोपी ने इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया है।

Advertisement

Bआरोपी अभिषेक उर्फ मोनू ने पुलिस को बताई थी यह कहानीB

घटना के बाद आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू ने पुलिस को बताया था कि मैं अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गया था। दोपहर 2 बजे के बाद घर वापस लौटा तो घर का मेन गेट बिना कुंडी लगाए बंद था। नीचे के कमरे में गया तो दरवाजा बंद था। ऊपर कमरे में तो वहां का दरवाजा भी बंद मिला। मैंने दोनों दरवाजे खूब जोर-जोर से खटखटाए। मम्मी पापा सहित घर के अन्य नंबरों पर फोन भी मिलाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। मेरे मन में बहुत डर पैदा हो गया तो मैंने अपने सांपला निवासी मामा को फोन मिलाया और पूरी बात बताई। मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी। मैंने किसी तरह दरवाजे के लॉक को तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ परिजनों को देख मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई। मेरी बहन जोर-जोर से सांस ले रही थी, जिसको वह तुरंत पीजीआई लेकर गया। फिर मामा को फोन करके सारी बात बताई और इसके बाद मैं बेहोश हो गया।

सवालों का सामना हुआ तो खुलती गई परतें

चौहरे हत्याकांड में गिरफ्तार किये गए अभिषेक उर्फ मोनू ने पुलिस को गुमराह करने का खूब प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने उससे सावाल पूछे तो वह उलझ गया और पुलिस को इस बारे में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात जब मामले के संदिग्धांे से आमने-सामने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

 

 

Advertisement
Tags :
माता-पिताहत्या,